Hindi Gynecomastia In Jaipur

जयपुर में Gynecomastia सर्जरी करवाने की योजना बना रहे हैं?

Gynecomastia लड़कों या पुरुषों में स्तन के ऊतकों की सूजन है, जो हार्मोन एस्ट्रोजन और टेस्टोस्टेरोन के असंतुलन के कारण होता है। ALCS जयपुर में विश्व स्तरीय गाइनेकोमास्टिया सर्जरी प्रदान करता है।

ALCS क्यों चुनें?

Need an appointment?

Drop your number, we'll call to Book!

    Customer Reviews

    Highly rated by thousands of patients all over India

    Queries on recovery period?

    क्या आपको गाइनेकोमास्टिया सर्जरी की जरूरत है?

    Gynecomastia एक ऐसी स्थिति है जब स्तन ऊतक सूज जाते हैं जिसके परिणामस्वरूप पुरुषों में स्तनों का आकार बढ़ जाता है। यह तब होता है जब शरीर में दो हार्मोन का संतुलन गड़बड़ा जाता है। यह स्थिति 50 वर्ष और उससे अधिक की उम्र में आम है। कई पुरुष भी इसे जल्दी अनुभव कर सकते हैं क्योंकि यह स्थिति तब विकसित होती है जब पुरुषों के शरीर में हार्मोन का संतुलन बिगड़ जाता है।

     

    Gynecomastia एक ऐसी स्थिति है जो किसी भी पुरुष का सामना कर सकती है लेकिन चिकित्सा और विज्ञान के क्षेत्र में तेजी से विकास के साथ Gynecomastia की कमी और सर्जरी सभी के लिए संभव और सस्ती हो गई है। आपके संपूर्ण शरीर को कोई नुकसान पहुंचाए बिना सर्जन स्तन का इलाज कर सकते हैं और अक्सर परिणाम प्राकृतिक दिखते हैं। जयपुर में कई अच्छे डॉक्टर और अस्पताल हैं जो गाइनेकोमास्टिया के इलाज के लिए सबसे अच्छे हैं। आप जयपुर में गाइनेकोमास्टिया सर्जरी के लिए कई विकल्प पा सकते हैं और वह भी सस्ती कीमत पर। इन स्थितियों के बारे में किसी को शर्म और डर नहीं होना चाहिए क्योंकि आज की दुनिया में यह इलाज योग्य है और निश्चित रूप से बात करने में सहज होगी।

    SEE WHAT OUR PATIENTS HAVE TO SAY

    1,100 Total Reviews

    4.8

    हमारे डॉक्टर से मिलें

    Get expert advice!

    Leave your number for a call.

      FREQUENTLY ASKED QUESTIONS

      आपको बता दें कि गाइनेकोमैस्टिया एक सामान्य बीमारी होती है जो कि पुरुषों को एक खास उम्र में ही होती है। देखा जाए तो यह लड़कों को 12 से 18 की उम्र के दौरान और इसके अलावा बूढ़ों को 40-50 वर्ष की उम्र के बाद यह सामान्य तौर पर प्रभावित करता है। देखा जाए तो इस बीमारी से पीड़ित होने पर पुरुष के स्तनों के टिशू का भी विकास होने लगता है, जिसके कारण उनके स्तनों का आकार काफी अधिक बढ़ जाता है और वे महिलाओं के स्तनों की तरह ही दिखाई देने लगते हैं। आप यह जानना चाहते होंगे कि फीमेल तो मेल सर्जरी कॉस्ट इन इंडिया क्या है।

      आपको बता दें कि गाइनेकोमैस्टिया कोई गंभीर या फिर जानलेवा बीमारी नहीं है, लेकिन इसके होने के कई कारण हो सकते है और आपको कई बार आपको शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है। वैसे तो देखा जाए ज्ञ्नेकोमास्टिया का इलाज कई तरह से किया जा सकता है लेकिन आपको बता दें कि सर्जरी को इसका सबसे बढ़िया इलाज भी माना जा सकता है। आप यह जानना चाहते होंगे कि सर्जरी में कितना पैसा लगता है या प्लास्टिक सर्जरी कराने में कितना पैसा लगता है। 

      देखा जाए तो ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी को दो तरह से किया जाता है और इसमें पहला है ग्लैंड एक्सीशन सर्जरी और दूसरा है लिपोसक्शन सर्जरी। इन दोनों ही सर्जिकल प्रोसिजर के दौरान, प्लास्टिक सर्जन पुरुष के स्तन के आसपास जमा होने वाले एक्स्ट्रा फैट को बाहर निकाल देते हैं।

      आपको बता दें कि भारत के ढेरों क्लिनिक और हॉस्पिटल में ग्लैंड एक्सीशन सर्जरी और साथ ही लिपोसक्शन सर्जरी से ज्ञ्नेकोमास्टिया का भी इलाज किया जाता है। 

      आप जानते हैं कि पश्चिमी देशों के मुकाबले, भारत में ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी का खर्च बहुत ही कम आता है। और यही मुख्य कारण है कि भारत में मेडिकल टूरिज्म को भी बढ़ावा मिल रहा है, विशेषकर बॉडी-कंटोरिंग सर्जरी के मामले में अधिक से अधिक विदेशी ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी कराने के लिए भारत आ रहे हैं।

      ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी का कोई भी निश्चित खर्च तय नहीं है, क्योंकि इसका खर्च काफी अन्य चीजों पर भी निर्भर करता है। आइए जानते हैं कुछ कारणों को जो कि ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी के खर्च को बहुत अधिक प्रभावित करते हैं –

       

      हटाए जाने वाले फैट की मात्रा

      द यूनाइटेड स्टेट ऑफ फूड एंड ड्रग्स एडमिनिस्ट्रेशन (यूएसएफडीए) की बात को मानें तो लिपोसक्शन सर्जरी से 5-8 किलोग्राम से अधिक फैट को कम करना संभव नहीं है। ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी से पहले, इस बात का फैसला कर लिया जाता है कि इस प्रक्रिया के दौरान कितनी मात्रा में फैट को कम करना है।

      अगर आपको केवल लिपोसक्शन या फिर ग्लैंड एक्सीशन सर्जरी करवाना है तो फिर आपकी सर्जरी का खर्च उन लोगों की तुलना में काफी कम आ सकता है, जिन्हें इन दोनों ही सर्जिकल प्रक्रियाओं की जरूरत पड़ती है। 

       

      सर्जरी का प्रकार

      ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी को सामान्य तौर पर दो तरह से किया जाता है, जिसमें कि ग्लैंड एक्सीशन और लिपोसक्शन सर्जरी भी शामिल हैं। लेकिन देखा जाए तो लिपोसक्शन सर्जरी को इसका बेस्ट इलाज माना जा सकता है। लिपोसक्शन एक मॉडर्न और साथ ही बेहद एडवांस सर्जिकल प्रक्रिया है। इससे गाइनेकोमैस्टिया को मात्रा एक ही दिन खत्म किया जा सकता है। आइए जानते हैं कि फीमेल तो मेल सर्जरी कॉस्ट इन इंडिया क्या है।

      देखा जाए तो लिपोसक्शन सर्जरी की तुलना में ग्लैंड एक्सीशन सर्जरी का खर्च थोड़ा बहुत कम आता है। गाइनेकोमैस्टिया की सर्जरी का खर्च इस बात पर भी बहुत अधिक निर्भर करता है कि आप अपना इलाज कराने के लिए सर्जरी की किस टेक्निक का इस्तेमाल करते हैं।

       

      प्लास्टिक सर्जन का अनुभव और उसकी विश्वसनीयता

      ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी का खर्च प्लास्टिक सर्जन के अनुभव और साथ ही विश्वसनीयता पर भी काफी अधिक निर्भर करता है। आमतौर पर देखा जाए तो प्लास्टिक सर्जन का अनुभव और उसकी विश्वसनीयता जितनी अधिक होती है, उसकी फीस उतनी ही ज्यादा होती है।

      ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी को एक बेहद ही अनुभवी और साथ ही कुशल प्लास्टिक सर्जन की देखरेख में किया जाना चाहिए। वैसे तो ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी के दौरान या फिर बाद में किसी भी प्रकार के साइड इफेक्ट्स का खतरा भी नहीं होता है।

       

      पर अगर सर्जन के पास पर्याप्त अनुभव नहीं होने के कारण ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी के दौरान की तरह की जटिलताओं का खतरा भी बढ़ सकता है। इसलिए यह जरूरी है कि आप ज्ञ्नेकोमास्टिया की सर्जरी को एक बेहद ही अनुभवी और साथ ही विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा ही कराएं। आइए जानते हैं कि सर्जरी में कितना पैसा लगता है या प्लास्टिक सर्जरी कराने में कितना पैसा लगता है।

      आप यह तो जान ही गए हैं कि सर्जरी में कितना पैसा लगता है या प्लास्टिक सर्जरी कराने में कितना पैसा लगता है। आइए आपको कई अन्य बताते हैं। समय पर ज्ञ्नेकोमास्टिया का इलाज नहीं कराने पर स्तन के टिश्यू के लगातार बढ़ने की समस्या हो सकती है जिसकी वजह से स्तनों का आकार और भी अधिक बढ़ सकता है और इसका नतीजा यह होता है कि आपको अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल दोनों ही जीवन में कई तरह की परेशानियों का भी सामना करना पड़ सकता है। आप यह भी जानना चाहते होंगे कि ज्ञ्नेकोमास्टिया सर्जरी साइड इफेक्ट क्या होते हैं या ज्ञ्नेकोमास्टिया सर्जरी साइड इफेक्ट कुछ होता है भी या नहीं।

      ज्ञ्नेकोमास्टिया आपको मानसिक रूप से भी काफी अधिक परेशान कर सकता है। इसके कारण आपको शादी तथा किसी प्रकार के फंक्शन, पार्टी या फिर दूसरे सार्वजनिक जगहों पर भी बहुत अधिक शर्मिंदगी का भी सामना करना पड़ सकता है। आप स्कूल, कॉलेज, या फिर अपने ऑफिस में मजाक का पात्र बन सकते हैं।

      हो सकता है कि समय पर ज्ञ्नेकोमास्टिया का इलाज नहीं कराने पर आपको तंत्रिकाओं, ब्लड वेसेल्स, और साथ ही मांसपेशियों और फेफड़ों को भी बहुत बुरी तरह प्रभावित होने का ख़तरा भी बढ़ जाता है। इतना ही नहीं, विशेषज्ञ का यह भी कहना है कि कुछ मामलों में तो मेल ब्रेस्ट कैंसर (Male Breast Cancer) तक होने का भी खतरा बढ़ जाता है।

      इसलिए यह जरूरी है कि अगर आप खुद में अगर ज्ञ्नेकोमास्टिया के लक्षणों को देखते हैं या फिर इस समस्या से पीड़ित होते हैं तो जल्द से जल्द एक अनुभवी और बेहद कुशल प्लास्टिक सर्जन से परामर्श करने के बाद आप अपनी बीमारी का उचित इलाज कराएं और साथ ही अपने जीवन को बेहतर एवं आत्मविश्वास से भरा हुआ भी बनाएं।

       

      आप अपने शहर में एडवांस लिपोसक्शन सर्जरी से ज्ञ्नेकोमास्टिया का बेस्ट इलाज पाएं

      यदि आप अपने शहर में ज्ञ्नेकोमास्टिया का बेस्ट और साथ ही परमानेंट इलाज पाना चाहते हैं तो फिर आपको यह जरूर मिलेगा। भारत के 40 से भी अधिक शहरों में हमारे क्लिनिक मौजूद हैं और साथ ही हमारे क्लिनिक में गाइनेकोमैस्टिया का इलाज एडवांस लिपोसक्शन सर्जरी से किया जाता है।

      इस सर्जरी को बेहद अनुभवी, कुशलता पूर्वक और साथ ही विश्वसनीय प्लास्टिक सर्जन के द्वारा पूरा किया जाता है। हमारे प्लास्टिक सर्जन को ज्ञ्नेकोमास्टिया की एक गहरी समझ और साथ ही लिपोसक्शन सर्जरी में महारत भी हासिल है। ये सर्जन अब तक ज्ञ्नेकोमास्टिया की सैकड़ों सफल लिपोसक्शन सर्जरी कर चुके हैं।

      आपको बता दें कि हमारे क्लिनिक में ज्ञ्नेकोमास्टिया की लिपोसक्शन सर्जरी की सफलता दर लगभग 99% है और सर्जरी के दौरान या फिर बाद में साइड इफेक्ट्स एवं जटिलताओं का खतरा लगभग शून्य है। इतना ही नहीं, दूसरे क्लिनिक या फिर हॉस्पिटल की तुलना में, हमारे क्लिनिक में गाइनेकोमेस्टिया की लेजर सर्जरी को काफी कम खर्च में भी पूरा किया जाता है।

      Let’s Be Social:
      @ALCStudio

      GET IN TOUCH WITH US!

      Queries on success rate?