कम उम्र में बाल झड़ने के कारण

    CONTACT US

    To enquire more about your treatment, enter your details below and we'll contact you shortly.

    Name

    Mobile Number

    Email

    कम उम्र में बाल झड़ने के कारण

     

    अधिकतर लोगों को अपने जीवन में कभी न कभी बालों के गिरने का अनुभव जरूर हुआ होगा। ज्यादातर लोग बहुत कम उम्र या वयस्क होने पर ही बालों के झड़ने को महसूस करने लगते हैं। लेकिन कुछ लोगों के बाल किशोरावस्था में ही झड़ने लगते हैं।

     

    बालों का झड़ना किसी के लिए भी मुश्किल भरा हो सकता है और वो भी तब जब आप छोटे हों। बालों का झड़ना कॉन्फिडेंस पर बहुत बुरा प्रभाव डालता है।

     

    किशोरों में बालों के झड़ने के संभावित कारणों में जेनेटिक कारण या हार्मोन का असंतुलन होना और बिमारियों के लिए किया जा रहा इलाज भी बाल झडने का प्रमुख कारण बन सकता है। कई मामले ऐसे है जिसमें अगर जल्दी ही पता चल जाए कि क्या बीमारी क्या है तो बालों का झड़ना रोका जा सकता है।

     

    आईए जानते हैं कि कम उम्र में बाल झड़ने के कारण क्या होते है और उन्हें किस तरीके से रोका जा सकता है।

     

    कम उम्र में बालों के झडने के कारण

     

    किशोरों में बेहद कम उम्र में बाल झड़ने के कारण यहां पर बताए गए हैं। आइए जानते है –

     

    जेनेटिक कारण

     

    एंड्रोजेनेटिक एलोपेसिया कम उम्र में बाल झड़ने के कारण में शामिल हो सकता है जिसे मेल पैटर्न हेयरफॉल या फीमेल-पैटर्न हेयरफॉल भी कहा जाता है। यह एक सामान्य सा जेनेटिक पैटर्न है।

     

    पुरुषों में यह सामान्यतः एम वी या यू आकार में हेयरलाइन में धीरे धीरे कमी और सिर के ऊपरी हिस्से
    पर धीरे-धीरे गंजापन के रूप में दिखाई देने लगता है। महिलाएं सामान्यतः इस दौरान अपने बालों को धीरे धीरे पतले होने को नोटिस करती हैं।

     

    पैटर्न के हिसाब से बालों का झड़ना आमतौर पर बहुत कम उम्र में या वयस्क होने के उम्र में शुरू होता है, लेकिन यह किशोरावस्था के दौरान भी शुरू हो सकता है। किशोरों में इतनी जल्दी बालों का झड़ना सामान्य सी बात तो नहीं है पर अभी इसका पता नहीं चला है कि कितने प्रतिशत किशोरों में यह समस्याएं होती है।

     

    यदि आपके किसी करीबी रिश्तेदार हैं जिनको यह समस्या है तो उनसे जुड़े हरेक व्यक्ति को यह समस्या होने की सम्भावना बढ़ जाती है।

     

    एलोपेशिया एरियाटा

     

    एलोपेसिया एरीटा एक ऑटोइम्यून स्थिति होती है जिसके कारण बाल के पैच गिरने लगते हैं। यह कम उम्र में बाल झड़ने के कारण में सबसे प्रमुख माना जाता है। ऑटोइम्यून स्थितियां तब होती हैं जब शरीर खुद ही रोम पर आक्रमण करने लगता है और उसे कमज़ोर करने लगता है। इसकी वजह से सिर, भौहों, पलकों या शरीर के अन्य हिस्सों पर बालों के झड़ने को देख सकते हैं।

     

    कुपोषण

     

    कुपोषण तभी होता है जब भोजन में पोषण की कमी हो जाती है जोकि सम्पूर्ण भोजन नहीं करने से, बहुत अधिक खाने से भी या पोषक तत्वों का सही संतुलन न होने के कारण कुपोषण हो सकता है। भोजन की कमी होना, आहार का असंतुलन होना, खाने का खराब होना या उसका पाचन न होना ही इसके कुछ कारण हो सकते है।

     

    निम्न पोषक तत्वों की कमी से कम उम्र में बाल झड़ने के कारण शरीर में पैदा हो सकते हैं –

     

    • विटामिन ए
    • विटामिन ई
    • विटामिन सी
    • आयरन
    • नियासिन
    • विटामिन डी
    • विटामिन ई
    • बायोटिन
    • फोलिक एसिड
    • सेलेनियम

    थायराइड का असंतुलन

    थायराइड असंतुलित होने का अर्थ होता है जब थायराइड हार्मोन का शरीर में उत्पादन कम या अधिक उत्पादन अधिक होने लगता है और थॉयराइड का यही असंतुलन कम उम्र में बाल झड़ने के कारण बन सकता है।

     

    थायराइड के असंतुलन के कारण जब बाल झड़ने लगते है या कमजोर होने लगते है। गंभीर या लंबे समय तक थायराइड की बीमारी वाले लोगों में बालों का झड़ना सबसे अधिक देखा जाता है। जो बाल झड़ चुके है अगर उनका सही इलाज किया जाए तो वो जल्द ही वापस आ सकते है।

    ल्यूपस

     

    ल्यूपस एक ऑटोइम्यून बीमारी है जो आपकी प्रतिरक्षा प्रणाली के माध्यम से ऊतकों और अंगों को नुकसान पहुंचाती है। ल्यूपस के कारण जोड़ों में दर्द, थकान शरीर पर दाने और कम उम्र में बाल झड़ने के कारण दिखाई देने लग जाते है।

     

    ल्यूपस के कारण बालों का झड़ना धीरे धीरे शुरू होता है और इलाज के बाद यह ठीक भी हो सकता है।

     

    दवाएं और कई चिकित्सा उपचार के कारण बालों का झड़ना
    कई तरीके की दवाएं और बीमारी के इलाज के कारण भी बाल झड़ सकते है। इसके कुछ उदाहरणों में शामिल हैं:

    • मुँहासे की दवाएं खाने से
    • एंटीबायोटिक दवाओं के कारण
    • एंटी क्लॉटिंग ड्रग
    • अवसाद को खत्म करने वाली दवाएं और मूड स्टेबलाइजर्स की दवा
    • ऐंटिफंगल इलाज
    • हाई ब्लड प्रेशर की दवा
    • कीमोथेरपी
    • कोलेस्ट्रॉल कम करने वाली दवाएं
    • गठिया की दवा

    बालों के इलाज और रंगने के साथ स्टाइल करने से

     

    अपने बालों को नियमित रूप से रंगने के कारण बालों को नुकसान पहुंच सकता है क्योंकि इसमें रासायनिक पदार्थ शामिल होते है और इससेे बालों के टूटने की गति में बढ़ोतरी हो सकती है। पर बालों का रंगने के कारण जो नुकसान होता है वो ऊपरी सतह तक ही होता है उससेे बालों की झड़े सामान्यतः प्रभावित नहीं होती है। बालों को रंगना अगर छोड़ दे तो बाल फिर से उसी तरह के हो सकते है। इसका इलाज भी किया जा सकता है।

     

    स्विमिंग पूल में पाया जाने वाला क्लोरीन या बालों को ब्लीच करना भी कम उम्र में बाल झड़ने के कारण में शामिल हो सकते है पर इसका भी इलाज किया जा सकता है।

     

    बालों के झड़ने के अन्य कारण

     

    • सिर का दाद
      दाद एक फंगल इंफेक्शन है जो कि किसी व्यक्ति के स्कैल्प पर खुजली और पपड़ीदार त्वचा के पैच को होने का कारण भी बन सकता है। कई मामलों में यही दाद सूजन का कारण भी बन सकता है जिससे निशान पड़ जाते हैं और कम उम्र में बाल झड़ने के कारण बन जाते हैं।
    • टेलोजन दुर्गन्ध
      टेलोजन एफ्लुवियम बालों के अस्थाई रूप से झड़ने को कहते है और यही बालों के अत्यधिक झड़ने का कारण बन जाता है। तनाव, बीमारी, प्रेगनेंसी या वजन का घटना कम उम्र में बाल झड़ने के कारण में से एक हैं।

    क्या यौवन के कारण किशोर बाल झड़ सकते हैं?

     

    यौवन का समय हार्मोन के स्तर में उतार-चढ़ाव का कारण बनता है जो कि हो सकता है बालों के विकास को प्रभावित करे। पैटर्न के रूप में बालों का झड़ना यौवन के तुरंत बाद शुरू हो सकता है और धीरेधीरे बढ़ताही चला जाता है। पैटर्न रूप में बालों का झड़ना ही पुरुषों और महिलाओं के बालों के झड़ने का सबसे आम कारण है।

     

    किशोर बच्चों में बाल झड़ने के लक्षण


    किशोरोंवस्था से गुजर रहे बच्चों के लिए कई कारण हो सकते हैं जिसकी वजह से वे बालों के झड़ने, पतले बालों या पैटर्न बालों के झड़ने का अनुभव कर सकते है। बालों का झड़ना किसी बीमारी के इलाज के कारण भी हो सकता है और संभव है कि इलाज होने के बाद बाल दुबारा आ जाए पर ये भी हो सकता है कि बालों के इलाज की जरूरत भी पड़े।